सिन्दरी:-रविवार को बॉलीवुड एवं भोजपुरी फिल्मो के शीर्ष के भोजपुरी पावर एक्टर पवन सिंह से भाजपा नेता लक्की शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए सिंदरी विधानसभा पटना विहार कार्यलय गए । श्री वक्ष ने पवन सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और अपनी कर्मभूमि सिंदरी आने का न्योता दिया। पवन सिंह ने उन्हें सकारात्मक रूप से सिंदरी के इतिहास जानने के बाद सिन्दरी आने की हांमी भरी, मौके पर पवन सिंह के साथ बाढ़ जिला अध्यक्ष राजू सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राघवेंद्र सिंह, पटना जिला महामंत्री प्रशांत राठोर, भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष वरुण सिंह, जिला सहसंयोजक सौरभ सिंह, विमल सिंह, शिवम सिंह आदि लोग थे। रिपोर्टर सौरव गिरी
Posted inJharkhand
सिन्दरी – अंग वस्त्र से सम्मानित कर सिंदरी आने का भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लक्की सिह ने दिया …
