उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लुटेरों से भिड़ने वाली बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह जिंदगी की जंग हार गई. कीर्ति के साथ चलते ऑटो में लूटपाट की कोशिश हुई थी.लेकिन कीर्ति ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया. उसने आसानी से बदमाशों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया था कीर्ति ऑटो पर किनारे की तरफ बैठी हुई थी. लुटेरों की नजर उसके मोबाइल पर थी. वो झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की फिराक में थे. इसी बीच मसूरी थाना क्षेत्र के.डासना फ्लाईओवर के पास NH-9 पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. लेकिन कीर्ति ने पूरी ताकत से विरोध किया. कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे घसीट लिया. कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही. फिर भी उसने हार नहीं मानी.
दिल्ली – लुटेरे घसीटते रहे, कीर्ति ने नहीं हारी हिम्मत टूट गई थी सिर की हड्डी बीटेक छात्रा की …
