बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों केदारनाथ यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा ने केदारनाथ यात्रा के कई मोमेंट्स दिखाए हैं।कभी वो भक्ति में लीन नजर आ रही हैं तो कभी मौज-मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। कभी वो झरने के ठंडे पानी से मुंह धोती दिख रही हैं तो ठंड से बचने के लिए अलाव से हाथ तापते हुए नजर आ रही हैं। * फैन्स को पसंद आया सारा का अंदाज। फैन्स सारा के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, आपने सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला दी। एक यूजर ने लिखा, कितना भी ट्रोल कर लो, भक्ति नहीं रुकेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये गाना हमेशा मुझे फिल्म में सारा और सुशांत के सीन की याद दिलाता है। एक फैन ने अमृता सिंह की परवरिश की तारीफ करते हुए लिखा, सारा पूरी तरह से भारतीय लड़की हैं जिन्हें अपनी मां से बेहतरीन परवरिश मिली है। एक और यूजर ने लिखा, बॉलीवुड में केवल सारा हैं जो भगवान के हर धाम के दर्शन करने जाती हैं। बाकी एक्टर्स को तो बस जिस्म दिखाना है सोशल साइट पर।
Posted inNational Uttarakhand
उत्तराखंड – केदारनाथ यात्रा पर भक्ति में डूबी दिखीं Sara Ali Khan फैन्स बोले-आपने सुशांत सिंह …
