भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक हो चला है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है और सेमीफाइनल में एंट्री को तैयार है। दूसरी ओर पिछला वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम 6 में से 5 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। भारतीय टीम ने अपना छठा मैच रविवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला। इस मैच भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। *जमकर चला रोहित और सूर्या का बल्ला। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे। मुकाबले में भारत ने 40 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के साथ मिलकर 91 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और टीम को संकट से उबारा। रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
Posted inuttarpradesh