यूपी PET की परीक्षा में नकल कराने, दूसरों की जगह बैठकर एग्जाम देने और ब्लूटूथ के जरिए पेपर सॉल्व कराने वाले 50 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुछ सॉल्वर एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर भी एग्जाम दे रहे थे, जिन्हें पकड़ा गया है.
Posted inNational uttarpradesh
लखनऊ – कान में ब्लूटूथ का मिनी डिवाइस, एडमिट कार्ड में भी ‘खेल’… यूपी PET एग्जाम में मुन्नाभाइयों
