ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज के 45 वां जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थान के विभिन्न आश्रमों में एक साथ एक समय पर किया गया। इसी क्रम में जामुड़िया के निंघा स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम की ओर से भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया। इस दौरान आश्रम की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दे कर हौसला बढ़ाया गया। इसके अलावा पूर्णिमा के मासिक कार्यक्रम के तहत एक कुण्डीय विश्व शांति वैदिक हवन यज्ञ भी आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल सातग्राम श्रीपुर एरिया एवं कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक उपस्थित हुए जिन्हें आश्रम की ओर से अंग वस्त्र दे कर सम्मनित किया गया। इस दौरान संस्थान के राष्ट्रीय प्रचारक आलोक साहा ने बताया कि संत प्रवर विज्ञानदेव जी के जन्मदिवस 28 अक्टूबर को विहंगम योग संस्थान द्वारा पूरे विश्व में रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत स्वयं संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज रक्तदान कर करते हैं। हमारा संस्थान समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है। इसी सेवा के तहत उत्तर प्रदेश वाराणसी के उमराहां में स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण हो चुका है जिसका उद्घाटन आगामी 17 दिसंबर को होगा। इस महामंदिर में एक साथ 20 हजार साधक बैठकर ध्यान साधना कर पाएंगे। इस दौरान वहां विश्व के अब तक का सबसे बड़ा 25 हजार कुण्डीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ आयोजित होगा। जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मौजूद होंगे। इसके अलावा यहां पर गौ सेवा, निःशुल्क चिकित्सा, असहाय जनसेवा, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क योगासन शिविर, वृहत भंडारा जैसे सेवामूलक कार्य जो कि पहले से चल रहे हैं अब और भी वृहत रूप से चलेंगे।
Posted inWEST BENGAL