जमुई मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत, कमांडेंट 16 वी वाहिनी,मनीष कुमार के निर्देशानुसार जमुई जिले के विभिन्न ब्लॉक के गांवों से अमृत कलश यात्रा के दौरान एक कथा की गई।और जमुई जिले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी कमांडेंट श्री मनीष कुमार को अमृत कलश में रख कर सुपुर्द किया गया। और अमृत कलश को बिहार की राजधानी पटना के लिए रावना किया गया।जो देश की राजधानी दिल्ली जाएगी और वहां प्रधानमंत्री के निर्देशानुसर देश की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा I इस महत्वपूर्ण मौके पर उपकमांडेंट विनोद कुमार दास, उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा ,नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, स्कूल के बच्चे और अन्य जवान मौजूद थे। अमृत कलश यात्रा की इस महत्वपूर्ण घटना ने हमारे समाज के लोगों के साथ जुड़ने का एक उत्सव प्रतिनिधित्व प्रस्तुत किया है। इससे समुदाय की समृद्धि और विकास में सहायता मिलेगी। हमारे पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया जाता है जो इस कार्यक्रम को सफल पूर्व अंजाम देने में सहयोग कर रहे है। ऐसे मौके पर जन्नजति युवा- युवतियों ने एक मनोरम नृत्य का भी प्रदर्शन किया l उनका उत्साह देखने लायक था, और सशस्त्र सीमा बल सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व के धेया वाक्य को अपनाकर समाज के हर वर्ग के साझेदारी को हमेशा सुनिश्चित करता है l
Posted inBihar