आज दिनांक 28/10/2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद योगासन चैंपियन शिप 2023 का उद्घाटन धनबाद उपयुक्त श्री वरुण रंजन ने वृक्ष रोपण कर किया। योगासन का कार्यक्रम 28 ,29,30, 31अक्टूबर तक है, बच्चों ने शिवताण्डव नृत्य कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपयुक्त महोदय ने बताया कि अच्छे ओर स्वस्थ तन मन के लिए योग करना चाहिए । प्रिंसिपल मिसेज सरिता जी ने बताया कि योगा पांच हजार वर्ष से भी पुराना है । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Posted inJharkhand
धनबाद – उपयुक्त श्री वरुण रंजन ने योगासन चैंपियन शिप 2023 का उद्घाटन किया।
