मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह कुढ़नी स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया। करीब एक फीट टूटी पटरी से कई ट्रेनें गुजर गईं। भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस भी यहां से गुजरने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही कंट्रोल को जानकारी मिल गई।
Posted inNational
मुझफ्फपुर – मुजफ्फरपुर में हो जाती बड़ी रेल दुर्घटना, एक फीट टूटी पटरी से गुजरीं कई ट्रेनें, मचा …
