पुलिस आयुक्त महोदय के मार्गनिर्देशिन में मुखबिर की सुचना पर की गई कार्यवाही में राउ बायपास चौराहे पर पुलिस को सुचना मिली थी की एक आदमी, जो की अंतरराज्यीय बदमाश है और अवैध हथियारो की सप्लाई करने जा रहा है… मुखबिर के बताए अनुसार जब अपराधी को पकडा गया तो उसके पास से तीन देशी कट्टे, दो पिस्टल और दो राउंड मिले है… बता दें आरोपी के पास कोई लाइसेंस नही है, इस तरह के अवैध हथियारो की तस्करी में वो पहले भी चार पांच बार पकडा जा चुका है… पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आगरा राजस्थान में अवैध हथियार सप्लाय करता है और आगरा से कुछ राउंड लाकर, खरगोन बडवानी के सिकलिगरो को बेचता हैं और उनसे हथियार लेकर ये आगरा व अन्य जगहो पर बेचता हैं।। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और किन किन लोगो को ये हथियार सप्लाई करता था उनका भी पता लगाया जा रहा है आरोपी पर 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं,, गौरतलब हैं कि ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में एक से एक खुलासे व जप्ती क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धरेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व मे की जा रही है जिससे अपराधियों में बड़ा खौफ है,,
Posted inMadhya Pradesh