आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए ग्वालियर पुलिस ने एक अनोखी जागरूकता पहल शुरू की है जिसके तहत ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया सभी शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार आयोजित कर “सायबर क्राइम अवेयरनेस’ विषय पर लेक्चर दे कर सभी को जागरूक कर रहे हैं…इसी कड़ी में MITS कॉलेज ग्वालियर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी,सायबर अपराध से खुद को औऱ अपनो को शिकार बनने से बचाने के लिए इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टॉफ सहित लगभग 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया….वही इस दौरान कॉलेज स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडा दिए गए, जिसके बाद कॉलेज परिसर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा शहर भर के अलग-अलग इलाकों से होती हुई वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समाप्त हुई,गौरतलब है कि वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों में मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड आदि सबसे ज्यादा है,खासकर महिलाये औऱ छात्राएं इनका शिकार ज्यादा होती है,ऐसे में इन्ही से सबंधित जानकारी के साथ ही स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला। साथ ही आपको यह भी बता दें कि ग्वालियर पुलिस द्वारा अभी तक एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं में ऐसे सेमिनार आयोजित कर लोगों को जागरुक किया है।
Posted inMadhya Pradesh