कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा विवादों में हैं. इस मामले में शिकायत करने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई.गुरुवार की लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए. दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था. गुरुवार को जांच कमेटी के सामने दुबे ने दलीलें और सबूत दिखाए. जब कमेटी में शामिल सदस्यों ने महुआ पर नरमी बरतने के संकेत दिए तो दुबे ने तत्काल ऐतराज जताया और कहा- इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी होनी चाहिए, जो नजीर पेश करे. जानिए बंद कमरे में एथिक्स कमेटी के सामने पेशी में क्या-क्या हुआ?