भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल की जंग काफी रोचक हो गई है।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की हैं।इसके अलावा साउथ अफ्रीका भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। उसने भी अपने 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। इस वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम ने अपनी बैटिंग से सभी टीमों को धूल चटाई है।उसने अब तक टूर्नामेंट में टॉप-2 हाइएस्ट स्कोर बनाए हैं।श्रीलंका के खिलाफ 428/5 और इंग्लैंड के खिलाफ 399/7 का स्कोर बनाया था, जबकि भारतीय टीम ने सभी मुकाबले चेज करते हुए जीते हैं। * 5 नवंबर को होगा भारत Vs साउथ अफ्रीका मैच । भारत की टक्कर में न्यूजीलैंड को भी तगड़ी टीम माना जा रहा था, लेकिन 22 अक्टूबर को ही भारतीय टीम ने कीवी टीम को करारी शिकस्त देकर खुद को बेस्ट साबित किया।मगर साउथ अफ्रीका से भारत की टक्कर बाकी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा। तब पता चलेगा कि कौन सी टीम बेस्ट है।