जमुई/गिद्धौर – मेला में नाव के झूला से गिरकर घायल हुए इलाजरत युवक की पटना में हुई मौत

जमुई/गिद्धौर – मेला में नाव के झूला से गिरकर घायल हुए इलाजरत युवक की पटना में हुई मौत


जमुई जिले के गिद्धौर में आयोजित दुर्गा पुजा मेला के दौरान बुधवार की रात नाव के झूला से गिरकर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीये युवकों की मदद से स्वजन द्वारा आनन- फ़ानन में इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिद्धौर लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।वही सदर जमुई से बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना रेफर कर दिया गया। उसके बाद पटना पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके बाद पीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और युवक के शव को स्वजन पटना से लेकर जमुई के लिए रवाना हो गए। मृतक युवक की पहचान गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ गांव निवासी सुनील साव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक अपने साथियों के साथ मेला घूमने के लिए गिद्धौर आया था। मेला के दौरान ही वह नाव के झूला पर चढ़ा था।इसी दौरान वह अचानक नाव के झूला से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गया था और इलाज के दौरान उसकी पटना में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। जिला प्रशासन के बिना अनुमति के संचालित हो रहा मौत का कुंआ और नाव का झूला गिद्धौर में दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर लगे भव्य मेला में कई प्रकार के झूला वह मनोरंजन के संसाधन लगाए गए हैं। लेकिन शायद इसका लेखा- जोखा प्रखंड प्रशासन के पास नहीं है। तभी तो बिना अनुमति के मौत का कुंआ और नाव का झूला संचालित हो रहा है। जबकि ऐसी घातक मनोरंजन के साधन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए था लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं जिस वजह से एक युवक की मौत हुई है। कहते हैं एसडीओ अभय कुमार तिवारी मामले की जानकारी मिला है की गिद्धौर मेले में नाव झूला से गिरकर एक युवक की मौत हो गई हैं जांच कर दोषी व्यक्ति पर करवाई की जायेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *