देश की राजधानी दिल्ली समेत आर्थिक राजधानी मुंबई प्रदूषण की चुनौती का सामना कर रहे हैं. हालांकि सरकार की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन मौसम का असर ऐसा है कि अभी से दिल्ली में हल्की धुंध नजर आ रही है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद, तीन अलग-अलग शहर लेकिन हवा का स्तर लगभग एक जैसा है. SAFAR-India एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली में आज औसत वायु प्रदूषण 190 दर्ज किया गया है. हालांकि ये आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले हैं. क्योंकि एक दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी 303 दर्ज किया गया था
Posted inDelhi