झरिया – असत्‍य पर सत्‍य की विजय, बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व’

धनबाद कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया l शहर से लेकर अंचल तक कई जगह रावण के पुतले जलाए गए और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर श्रद्धालुओं ने आस्था का संदेश दियाl पाथरडीह मोहन बाजार में पूजा कमेटी द्वारा रावण का 60 फिट ऊँचा प्रतिमा को दहन किया गया. जहा बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एवं पूर्व मंत्री झारखंड सरकार सह पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय की उपस्थिति में विशाल रावण का पुतला दहन किया गया, छोटे छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा धारण कर तीर मार कर पुतला जलाया, पुतला दहन से एक घंटा पूर्व जमकर आतिशबाजी की गयीं. पुतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पाथरडीह मोहन मैदान उमड़ पड़ी. रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत हुई और इसी के साथ दुर्गापूजा संपन्न हुई. पूजा समितियों ने बताया कि आज ही के दिन दशरथ नंदन श्री राम ने रावण से युद्ध में विजय प्राप्त किया था, रावण, मेघनाथ व कुभंकरण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है, दशहरा अथवा विजयदशमी भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाता है, दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है…. हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है, भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश यादव सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग की भीड़ देखने को मिली।इस दौरान श्रीमती सिंह ने मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक का पर्व है विजय दशमी. उन्होंने लोगों से अपने अंदर की बुराई को मारने की अपील की।और हर वर्ष यूंही दशहरा त्योहार को आपसी प्रेम और सौहार्द से मानने की अपील कर सभी को शुभकामनाएं दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *