दुमका झारखंड। दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, कुमिरदहा, निझोरी, बोराडंगाल, प्रतापपूर, जामजोड़ी, आदी यानी दर्जनों से अधिक पूजा पंडालों में विधि विधान से मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मंगलवार को विजयादशमी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कई गांवों में मेला का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी। विसर्जन से पहले कई दुर्गा मंदिरों के पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को खोइछा भरते हुए सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया। वृद्ध महिलाओं से लेकर नवविवाहिताओं ने मौके पर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर और सिंदूर उड़ाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि शाम ढलते ही बोराडंगाल दुर्गा मंदिरों में दुर्गा का विसर्जन किया गया। यह भी बताते चलें कि रानीश्वर प्रखंड के घनी आबादी क्षेत्र आसनबनी बजार के दुर्गा मंदिरों में सैकड़ों वर्षों से पुराना दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा कि जाती हैं। यह भी बताते चलें बोराडंगाल दुर्गा मंदिर में दो किलोमिटर से चारों तरफ लाइट की व्यवस्था कि गई । यहां तीन गांव मिलकर पूजा समिति बना है, बोराडंगाल, कुचियाडाली, मुर्गाबनी यहां दो वर्षों से दुर्गा पूजा शूरू की है। दशमी तिथि से मूर्ति विसर्जन द्वारा शाम में डीजे की धुन और ढाक के धुन नृत्य के साथ मां की प्रतिमा को विसर्जन किया गया वही महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । और नाचते दिखे जय माता दी के जयकारे के साथ पूरा भक्ति मय हो गया ।
Posted inJharkhand