पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. वोटिंग के बाकी दिन अब उंगलियों की गिनती पर रह गए हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के शहरों की जनता अपना विधायक चुनेगी साथ ही अपना सीएम भी चुनेगी. इनमें से तेलंगाना को छोड़ दें तो बाकी चार राज्यों में ऐसी स्थिति बन रही है.जो न सिर्फ लोगों को असमंजस में डाल रही है, बल्कि अभी-अभी नए बने इंडिया ब्लॉक के भविष्य के लिए भी खतरे का संकेत है.
दिल्ली – एक INDIA गठबंधन 4-4 कैंडिडेट MP-राजस्थान-छत्तीसगढ़ मिजोरम में विपक्षी वोटों का उलझा गणित
