दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में 24 अक्टूबर की शाम दिल्ली के उप राज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बाॅलीवुड स्टार कंगना रनौत ने तीर चला कर रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया। ये इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया। सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से समारोह में 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम की मदद से आतिशबाजी की गई। बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को देखने का क्रेज इस कदर था पुलिस के साथ लीला कमेटी की ओर से 140 बाउंसर तैनात किए गए थे। कमेटी की ओर से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सुभाष गोयल महामंत्री, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरभ गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।