लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत जानकीडीह के शिवडीह में जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार रविवार 22 अक्टूबर को योजना पदाधिकारी संग अन्य पदाधिकारी को लेकर जानकीडीह से कछुआ वासकुंड महजन्मा को जोड़ने वाली बौआ आहार सड़क की बनने का जायजा और किस तरीके से सड़क का निर्माण होगा जिससे लोगों को दिक्कतें न हो इसका जायजा लेने पहुंचे। जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी की गाड़ी 2 किलोमीटर पीछे ही गांव में रखना पड़ा। जिलाधिकारी पैदल ही चलकर वहां तक पहुंचे और सड़कों का जायजा लिया। गांव वालों में महादेव यादव, भागीरथ प्रसाद, प्रेम यादव,कृष्ण कुमार यादव, विकास यादव, कंचन कुमार यादव आदि ने बताया कि कोई भी ऐसा साल नहीं जाता था जब यहां के लोगों को कछुआ, वासकुंड महजन्मा गांव आने और जाने में दिक्कतें उठानी पड़ती थी साथ ही कई मवेशी भी इस दरम्यान मर गए और किसानो को घाटा हो गया। आज जब जिलाधिकारी यहां पहुंचे हैं तो हमारी समस्याओं का निदान करने पहुंचे हैं ऐसा जिलाधिकारी हमने पहले नहीं देखा था जो खुद स्वयं पैदल चलकर हमारे सड़कों का जायजा लेकर उसे बनवाने के लिए प्रयासरत है।
Posted inBihar