पुणे के पास ट्रेनिंग एकेडमी के विमान की इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. विमान में अचानक कुछ खराबी आने से बारामती हवाई क्षेत्र में विमान की आपात लैंडिग हुई. दोनों ट्रेनर और प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित हैं. रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT ट्रेनिंग उड़ान पर था
दिल्ली – पुणे के पास विमान की एमरजेंसी लैंडिंग दो दिनों में ये दूसरा हादसा,
