न्यूज़ इंडिया 24 उत्तर प्रदेश शौ सिंह सैनी मुरादाबाद मंडल की रिपोर्ट
जनपद अमरोहा के कस्बा नौगांवा सादात हाईटेंशन तार से हुई किसान की मौत।
अमरोहा बिजली महकमे की लापरवाही आई सामने ग्रामीणों का कहना है कई बार शिकायत पर भी लाइन नहीं खींची थी।
नौगांवा सादात। अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव जब्दा मैं एक किसान ईख से पत्ता उतारने गया जिसमें हाईटेंशन तार से टच होने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताते चलें कि बहादुर पुत्र बाबू गांव जब्दा का रहने वाला है बहादुर के तीन बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी जिसकी शादी कर दिए और दो छोटे छोटे बेटे हैं। बहादुर आज सुबह पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने गया जैसे ही बहादुर इसमें पत्ता छुड़ाने के लिए गया तो हाईटेंशन की लाइन जमीन से करीब चार पांच फिट पर थी। बहादुर ने तार का ध्यान नहीं दिया जिससे हाईटेंशन लाइन का तार उसके सर से लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बहादुर के शव को बहादरपुर बिजली घर पर रखकर नारेबाजी की जिससे बिजली महकमे में हड़कंप मच गया उधर सूचना पाते ही नौगांवा सादात कोतवाल संन्त कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे उधर बहादुर के परिजनों में गम का माहौल है और उनका रोते-रोते बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक कोई बिजली महकमे का आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।