लखीसराय – बाइक से फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील- हलसी थाना


लखीसराय के हलसी में दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन हलसी थानाध्यक्ष राहुल कुमार के संचालन में पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गुरूवार की देर रात संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार हलसी प्रखंड मुख्यालय के सभी पंडालों का निरीक्षण किया। वही गुरूवार को हलसी पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बाइक से फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। हलसी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सहायक पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। फ्लैग मार्च हलसी थाना से निकलकर परतापुर,बहछा,नोमा, तरहारी, वहरामा, खैरमा ,हलसी समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए हलसी अम्बेडकर चौक पहुंची। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से पैनी नजर रखने हेतु निकाले गए बाइक फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है,संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। हलसी थानाध्यक्ष राहुल कुमार

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *