हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे दुनिया के किसी भी परीक्षा में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए मां-बाप हर वह जरूरी कदम उठाते हैं, जो उनके बच्चे की सफलता के लिए जरूरी है। हर मां-बाप अपने बच्चों को NEET, IIT-JEE इत्यादि जैसे प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जाम में सफल होते देखना चाहते हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 49 वर्षीय डॉ प्रकाश खेतान ने अपनी बेटी मिताली की NEET मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास करने में बड़े ही अनोखे प्रकार से मदद की। डॉक्टर खेतान जो एक अत्यधिक कुशल न्यूरो सर्जन है, उन्होंने अपनी 18 वर्षीय बेटी मिताली के साथ NEET की परीक्षा की तैयारी की और उसमें शामिल भी हुए। डॉक्टर खेतान और मिताली दोनों इस साल NEET 2023 की परीक्षा पास करने में सफल भी रहे।
Posted inNational uttarpradesh
प्रयागराज – पिता और बेटे ने एक साथ क्रैक किया NEET 2023 एग्जाम, दोनों के बीच रहा मात्र 1 परसेंट …
