कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को लेकर मीडिया कर्मियों की हुई कार्यशाला

Story idea Place : श्रावस्ती

Riporter: एम.अहमद

Slug कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को लेकर मीडिया कर्मियों की हुई कार्यशाला Ankor श्रावस्ती उत्तर प्रदेश :- जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सेव द चिल्ड्रन संस्था के सहयोग से शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एक मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य समुदाय में विशेष रूप से किशोरों और बच्चों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे कि कोविड टीकाकरण को और भी मजबूत किया जा सके और हर वर्ग मे शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य क़ो प्राप्त किया जा सके। कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए0पी0 भार्गव ने कहा कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिन संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है, उनमें से सेव द चिल्ड्रन संस्था की भूमिका काफी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय हैं। इस मौके पर उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले मीडिया कर्मियों को कोरोना वायरस और कोविड 19 संक्रमण से संबंधित जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश मतनहेलिया ने बताया कि बीती छह जून से जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता और सेव द चिल्ड्रन के वालेंटियर अपने क्षेत्र के हर घर में जाकर कोविड से बचाव का टीका न लगवाने वालों को सूचीबद्ध करने का काम किया है। इस अभियान का समापन शुक्रवार 24 जून को हो रहा है। सेव द चिल्ड्रेन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अखिलेश शुक्ला ने कोविड वैक्सीन के विशेष अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जिसको कोविड से बचाव का टीका लगना है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैला रही। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश गुप्ता, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वाइट :- सीएमओ श्रावस्ती

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *