इजरायल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अब वापस लौट चुके हैं. उनके अमेरिका रवाना होते ही बीती रात तेल अवीव पर फिर रॉकेट से हमला हुआ. एक रॉकेट समंदर के करीब गिरा, जिसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. तो वहीं बाइडेन ने इजरायल के साथ खड़े होने का वादा किया है.
दिल्ली – ‘इजरायल पर हमला होने से ऐसा लग रहा जैसे हम पर हमला हुआ देखें क्या बोले बाइडेन
