पानागढ़ – रेलवे स्टेशन में सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन समेत अप में काठगोदाम और डाउन में मिथिला …

पानागढ़ – रेलवे स्टेशन में सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन समेत अप में काठगोदाम और डाउन में मिथिला …

आसनसोल रेल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 13105/13106 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का नए ठहराव का उद्घाटन दुर्गापुर बर्दवान के भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। बुधवार शाम करीब 4:35 बजे सियालदा बलिया ट्रेन पानागढ स्टेशन पर रुकी. इस दौरान सांसद ने ट्रेन के चालक व सहचालक को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा सांसद ने पानागढ रेलवे स्टेशन पर अप 13019 हावड़ा काठगोदाम (बाघ) एक्सप्रेस ट्रेन और डाउन में 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के नए ठहराव का उद्घाटन किया. एक बार फिर सांसद के प्रयास से पानागढ़ के लोगों के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिला. काफी दिनों से ही पानागढ़ के हिंदी भाषी लोगों की 13105/13106 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग थी. इस बाबत सांसद ने इस ट्रेन के जल्द ही पानागढ़ में अप और डाउन में ठहराव का आश्वाशन दिया था. जो आज पूरा हो गया. अबतक डाउन में ही केवल काठगोदाम एक्सप्रेस और अप में मिथिला एक्सप्रेस पानागढ़ में रुकती थी. अब दोनों ही दिशाओं में यह ट्रेन नियमित रूप से पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी.इस दौरान सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने कहां इससे पानागढ़ सहित आस पास के इलाके के यात्रियों को यात्रा में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि पानागढ़ स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जिसके एक तरफ भारतीय सेना का कैंप है और दूसरी तरफ वायुसेना का कैंप है.जिससे पानागढ़ स्टेशन से दोनों सेनाओं की कई टुकड़ियां अपने गंतव्य तक पहुंच सकती हैं.उन्होंने यह भी कहा कि पानागढ़ स्टेशन अत्यंत महत्वपूर्ण होने के कारण पानागढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन घोषित किया गया है जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पानागढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी दी. पानागढ़वासी लंबे समय से पानागढ़ रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे गेट नंबर 3 पर ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं.सांसद ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए जमीन पास नहीं कर रही इस लिए यह कभी तक नहीं हो पाया इसलिए रेलवे विभाग जल्द ही जमीन पर अधिगरण कर उस स्थान पर पुल बनाये जाएगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *