बिहार के मुंगेर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है यहां अज्ञात बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगभग आधे घंटे से दर्द से कराह रहा था. लेकिन उसे सदर अस्पताल पहूचाने के एम्बुलेंस नहीं मिला. दरअसल पुरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के समीप का है जहां तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 40 वर्षीय घायल युवक सड़क किनारे गिर गया. बताया जाता है कि घायल युवक बलिया से अपने घर हवेली खड़गपुर जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना में घायल युवक सड़क किनारे दर्द से कराह रहा था. तभी इधर से गुजरने वाले जमालपुर के लोजपा के नगर अध्यक्ष ने मानवता का परिचय देते हुए घटना की सूचना एंबुलेंस को दीं लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आया तब जमालपुर के लोजपा नगर अध्यक्ष ने घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. वही लोजपा के नगर अध्यक्ष ने घायल के परिजनों को सूचना भी दी. जमालपुर के लोजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि एंबुलेंस को तीन बार कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंचा तब घायल युवक को बाइक पर बैठकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Posted inBihar