क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में अपनी दाग जमाने जा रहा है 128 साल बाद इस खेल को एक बार फिर ओलंपिक में जगह मिली है अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल किया है। IOC ने अपने 141वीं सत्र में क्रिकेट के अलावा जिन अन्य खेलों को शामिल किए जाने की मंजूरी दी है उनमें स्क्वैश ,बेसबॉल/ सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल है । बता दे की क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल को लेकर विराट कोहली को बड़ी वजह माना जा रहा है। दरअसल क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बातचीत और वोटिंग के दौरान कोहली का भी जिक्र हुआ। इटली के ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज और लॉस एंजेलिस 2028 के खेल निदेशक, निकोलो कैंप्रीयानी ने कोहली के लोकप्रियता का उदाहरण दिया । उन्होंने कहा , मेरे दोस्त विराट कोहली के बारे में सोचिए उसके सोशल मीडिया पर 314 मिलियन फॉलोअर्स है और वह दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी है । यह लेब्रोन जेम्स , टॉम ब्रॉडी और टाइगर वुड्स के जोड़ देने से भी ज्यादा है। यह LA 2028 के लिए बड़ी जीत है ।
Posted inDelhi