आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने नवनिर्मित चेक पोस्ट का उद्घाटन किया। पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बासकोपा टोल प्लाजा के पास मंगलवार शाम को पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने नए पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी के अलावे मौके पर डीसी (ईस्ट) कुमार गौतम,कांकसा, डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश, कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल, कांकसा एसीपी ट्रैफिक तुहिन चौधरी , दुर्गापुर एसीपी तथागत पांडे, कांकसा थाना आईसी पार्थों घोष कांकसा बीडीओ परना दे , कांकसा ग्राम पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सुनील कुमार चौधरी ने फीता और दीप प्रज्ज्वलित कर नए बासकोपा नाका पोस्ट का उद्घाटन किया .एसीपी सुमन कुमार जायसवाल स्वागत भाषण में कहा की क्राइम को रोकने के लिए यह नाका पोस्ट की काफी जरूरत थी. जिसका आज पुलिस आयुक्त ने उद्घाटन किया .सात दुर्गापूजा कमेटी को आज यहां से सीएम द्वारा जारी 70 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान प्रदान किया गया. मौके पर एक दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं और पुरुष को दुर्गापूजा के मद्देनजर नया वस्त्र प्रदान किया गया. इस दौरान पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त को सम्मानित किया .मौके पर पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी आदि संस्था के लोग और उधोगपति आदि मौजूद थे. मौके पर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा यह काफी महत्वपूर्ण नाका पोस्ट होगा. झारखंड और बाकुंडा बीरभूम आदि सीमावर्ती क्षेत्रों से यह बास कोपा नाका पोस्ट काफी कारगर साबित होगा.
Posted inWEST BENGAL