लखीसराय – चानन के जानकीडीह पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम,अधिकारियों ने बारी-बारी से जनता के समक्ष ..

लखीसराय – चानन के जानकीडीह पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम,अधिकारियों ने बारी-बारी से जनता के समक्ष ..

चानन के जानकीडीह पंचायत में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार की अगुआई में सभी विभाग के अधिकारी संग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अधिकारियों ने बारी-बारी से जनता के समक्ष अपनी बातें रखीं इनमे सरकार के द्वारा कार्यक्रम जो चल रहे हैं उसके बारे में बताया साथ ही इससे क्या लाभ ले सकते हैं क्या रोजगार है आदि के बारे में किसानों को बताया। इसके साथ हो रहे सर्वे संग धरातल पर क्या समस्याएं हैं इन सभी समस्याओं से निपटना कैसे मुश्किल हो जाता है के बारे में बताया। मुर्गी पालन, मछली पालन,बकरी पालन और किसानों की जो समस्याएँ इस विषय पर भी चर्चा हुई और जनता ने आवेदन-पत्र के माध्यम से डीएम साहब को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।इनलोगो ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है। लखीसराय डीएम अमरेंद्र कुमार,लखीसराय एसपी पंकज कुमार, बन्नू बगीचा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, लखीसराय चेयरमैन टनटन सिंह, जानकीडीह पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि श्रीमती धूरो देवी,चानन प्रमुख प्रतिनिधि रंजू देवी उप-मुखिया बिपिन यादव, उचित यादव,फैक्स-अध्यक्ष मथुरा यादव जानकीडीह पंचायत, दिनेश यादव,सकलदेव बिंद, कामों यादव, राम बदन बिंद, चानन संग जानकीडीह पंचायत के सभी ग्रामीण जनता जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *