झाझा प्रखंड कर्मा पंचायत गोडियारा के डिलर नरेश पासवान वहा के कार्डधारियों से फिंगर लेकर अनाज नही दे रहा है पिछले तीन महीने से डिलर नरेश पासवान पर यह आरोप है कर्मा पंचायत के कार्डधारियों का कार्डधारियों का कहना है कि पहले भी आए थे मेमो साहिबा से मिलने लेकिन मेमो साहिबा ऑफिस में रहते नही हैं और मुलाकात भी नही हो पाती है! जब पत्रकार को कार्डधारियों ने कहा कि हम विडियों साहब को आवेदन देने जा रहे हैं, विडियों साहब क्या आश्वासन देते हैं, क्या कारवाई करते हैं, आप फोटो विडियो बनाएगें जब पत्रकार पिडिता कार्डधारियों के साथ फोटो लेने के लिए विडियों साहब के चेम्बर में गया तो फोटो विडियों लेने से मना किया एवं बाहर जाने को कहा और विडियों साहब ने कहा हमे पुछ कर अनुमति लेकर अंदर आए, विडियों साहब का इस तरह का व्यवहार वह समय याद आ गया जब बोले थे सम्मान समारोह में की सभी व्यक्ति को हमारे आवास ऑफिस में वे धड़कर आकर अपना बात रख सकते हैं! विडियों साहब के व्यवहार प्यार आज मिडिया को दिखा! मेमों साहिबा हमेशा अपने ऑफिस से नदारत रहते हैं तो कार्डधारियों को आखिर केसे न्याय मिलेगा! अब देखने वाली बात है कि विडियों साहब क्या कारवाई करेगें मतलब डिलर पदाधिकारी के मिलीभगत से कार्ड धारियों का अनाज का गबन हो रहा! झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुछ कारवाई करेगें या पत्रकार पर ही अपना कुर्सी का पावर दिखाएंगें! पत्रकार चौथा स्तंभ सच्चाई दिखाते हैं एवं सच्चाई दिखाते रहेगें?
Posted inBihar