लोयाबाद कोक प्लांट के दुर्गा मंदिर में पिछले 60 वर्षो से बंगाली रीती रिवाज़ से दुर्गा पूजा होती आ रही हैं। यहां होने वाली पूजा की शुरुआत 60 वर्ष पूर्व बी सीसीएल एवं बर्डस कंपनी द्वारा प्रदत्त राशि से कराई जाती थी,कर्मचारियो के वेतन से ही पूजा के लिये चंदा काट लिया जाता था। कोक प्लान्ट बंद होने के बाद सन 2009 मे यहाँ एक नव निर्मित कमिटी का गठन हुआ और तब से पूजा हेतु चंदा घरों से ही लिया जाने लगा।शुरुआती दौर से ही यहाँ की पूजा बंगाली रितिरिवाज से होते आ रही है। गौतलब करने वाली बात ये है की लगभग 60 सालो से यहाँ एक ही पुरोहित चंडी चटर्जी व उनकी टीम द्वारा कराई जा रही हैं। वर्त्तमान मे पूजा कमेटी द्वारा यहाँ की पूजा पंडाल काफी आकर्षक बनते आ रही है, इस पूजा के सफल आयोजन मे वानर सेना क्लब का काफी सराहनीय योगदान रहता है। बता दे की पिछले वर्ष यहाँ उतराखंड में स्थित केदारनाथ के दृश्य में पंडाल बनाया गया था और इस वर्ष पंडाल का स्वरुप उत्तराखंड के ही बद्रीनाथ मंदिर के तर्ज़ में बनाया जा रहा है, साथ ही पंडाल के अंदर कृष्ण लीला की झलकियां भी देखने को मिलेगी। बद्रीनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल का स्वरुप पुटकी के एमके इवेंट ग्रुप द्वारा दिया जा रहा है। यहाँ के मूर्तिकार माणस पाल है। दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष निवास रजवार, सचिव बजरंगी पासवान तथा कोषाध्यक्ष अमित पासवान व पूरी कमेटी का योगदान सराहनीय है ।
Posted inJharkhand