मदनपुर ग्राम पंचायत स्थित धंधाडी ग्राम मैं रात को पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा और नगद रुपए भी बरामद किया। अंडाल थाने के तरफ से बताया है गया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद हम लोगों ने उसे इलाके मे रेट किया और 12 लोगों को गिरफ्तार किया उनके पास से करीबन 24000 से भी अधिक रुपए बरामद किए गए हैं। आपको बताते चले की इन दिनो अंडाल ब्लॉक में जुआ का कारोबार फल फूल रहा है। और युवाओं लड़के को अपने जाल में फंसा कर इस कारोबार में अपने तरफ खींच रहे हैं पर दुर्गा पूजा के पहले अंडाल थाने की पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है इसके बाद जुआ कारोबारी में हरकम मचा हुआ है वहीं सूत्रों की माने तो अंडाल के विभिन्न इलाकों में जुआ से लेकर सत्ता तक का कारोबार फल फुल रहा है और काली पूजा के पहले तक इन लोगों की बड़ी तैयारी की जाती है ताकि जुआ खेलने वाले लोगों को सभी तरह की फैसिलिटी दी जाती है और उन लोगों से एक रकम ली जाती है कि उन लोगों को किसी तरह की परेशानियां नहीं होगी और वह लोग पूरा सुरक्षा देंगे। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि यह तो छोटे-मोटे गिरोह के लोग हैं बड़े-बड़े जुआ कारोबारी जुआ खेलने वाले लोग से बड़े-बड़े रकम वसूलते हैं और जुआ खेलने के लिए हर तरह की वह लोग फैसिलिटी देते हैं और उन लोगों का दावा भी करते है कि प्रशासन का उन्हें किसी भी तरह का डर नहीं है अगर कुछ होता है तो वह सभी तरह से उन लोगों का सहयोग करेंगे अब तो यह देखना है कि जुआ कारोबारी पर अंडाल थाने के पुलिस किस तरह लगाम लगा पाती है
Posted inWEST BENGAL