जमुई – दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले शांति समिति सदस्यों..

सोमवार को गिद्धौर थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के देखरेख एवं अंचल अधिकारी रीता कुमारी व बीडीओ अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया।इस अवसर पर बैठक में पूजा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रतन कुमार सचिव राजेश कुमार राजू, कोषाध्यक्ष सुबोध रावत, उप कोषाध्यक्ष मुन्ना गोपाल केशरी, उपाध्यक्ष अजित कुमार रावत संतोष रावत ने बारी बारी से मेले की विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मेला परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती मेले में आने वाले भारी भीड़ को देखते हुए वाहनों का पड़ाव मुख्य बाजार से हटाकर अन्यत्र स्थान पर किए जाने की बात बीडीओ एवं सीओ से कहा। वहीं बैठक के दौरान पुजा समिति के सचिव कुमार राजू ने थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह से मेले की गरिमा को बनाये रखने के लिए मेला परिसर व बाजार में समय समय पर पुलिस गश्ती की मांग की, वहीं पूजा के दौरान दंडवत देने वाले महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षा को ले दंडवत स्थल पर पुलिस बल के निगरानी की भी मांग की।इधर मेले परिसर में होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सीसीटीवी से निगरानी व पुलिस बल के विशेष तैनाती की मेले परिसर में मांग की गयी। वहीं मेले में मां दुर्गा के दर्शन को ले आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की होने वाले पूजा में भीड़ को देखते हुए मेले में किसी भी प्रकार की कठिनाई का लोगों सामना न करना पड़े इस पर शांति समिति के सदस्यों ने विस्तृत रूप से चर्चा की।वहीं पूजा को ले बैठक में अंचल अधिकारी रीता कुमारी, थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं बीडीओ अजय कुमार ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम करने के लिए अधिकाधिक पुलिस बल मेले में तैनात किये जायेगें।असमाजिक तत्वों पर प्रसासन की कड़ी नजर बनी रहेगी।उन्होंने आगे कहा कि मेले परिसर का सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी।वहीं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिये अंचल अधिकारी ने समिति सदस्यों को मेला परिसर से बाहर वाहन पड़ाव को संचालित करने को ले समिति सदस्यों को आस्वस्त किया।बताते चलें कि स्थानीय प्रसासन द्वारा बाजार में चिन्हित स्थलों पर भिड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश निषेध रहेगा।मेले परिसर में आने वाले श्रदालुओं की सुविधा व मनचलों पर कड़ी नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया।वहीं थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेला परिसर में किसी भी प्रकार की मां के दर्शन को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा होने पर गिद्धौर पुलिस को अविलंब सूचित करें ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।वहीं मौके पर बैठक में बीडीओ अजय कुमार,सीओ रीता कुमारी, शारदीय दुर्गा पुजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रतन कुमार, सचिव राजेश कुमार राजू, उपाध्यक्ष अजीत कुमार रावत, संतोष रावत, मुन्ना गोपाल केशरी, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, रंजीत रावत,अजित कुमार, ब्रम्हदेव राम, बिटटू राव, प्रवीण कुमार, अमन कुमार, राजा कुमार, ग्रामीण शंकर यादव, मथुरा मिस्त्री, वार्ड सदस्य अरबिंद कुमार पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव पिंकू, समाजसेवी संभु यादव, धीरेंद्र पासवान, मुखिया रामाशीष साह,रामबचन पासवान, धनराज यादव, पवन यादव, गणेश यादव, दिलीप कुमार वर्मा, नारायण यादव, जय किशन कुमार, मोहम्मद इसराफिल अंसारी के अलावे दुर्गा पूजा समिति के दर्जनों सदस्य बैठक में मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *