इस दौरान लोगों ने एक हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन थाना में दिया ,थानेदार के नहीं रहने पर पुलिस ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया , पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जब तक आरोपी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी वे लोग पूजा में सक्रिय नहीं रहेंगे, पूजा कमेटी के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि पूजा कमेटी का लाइसेंस रिन्यूअल के बहाने थाने के एक ASI श्रावण कुमार द्वारा मुझे शाम में बुलाया गया,जब में रात में थाना पहुंचा तो साहब बाहर थे,मैं मुंशी के कमरे बैठ कर इंतेजार करने लगा ,उसके बाद सहायक अवर निरीक्षक नरेश यादव पहुंचे और गाली कॉलेज करते हुए अकारण ही मारपीट की.. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना एसएसपी को फोन पर दे दी है, पीड़ित पप्पू सिंह उर्फ बजरंगी के अनुसार उनके खिलाफ पहले से कोई मामला भी नहीं है फिर भी पुलिस मेरे साथ गलत व्यवहार की इस संबंध में तेतुलमारी थानेदार रोशन कुमार से पूछे जाने पर उन्हें बताया कि घटना की जानकारी मिली है फिलहाल बाहर है लौटने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी…इधर इस घटना को लेकर पूजा कमिटी सदस्यों में भारी रोष है..
Posted inJharkhand