कलश स्थापना के साथ ही मां शक्ति की आराधना का नौ दिवसीय अनुष्ठान आश्विन नवरात्र महोत्सव रविवार को शुरू हो गया। इस शुभ उपलक्ष्य पर शाश्वत वैदिक मंत्रोच्चार, माता रानी के जयकारे के साथ जामुड़िया क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित शिव मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकला गया।यह भव्य कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ हजारों महिलाओं व कन्याओं नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके 51 महिलाओं व कन्याओं ने पीतल के कलश में पवित्र जल भरकर अपने सिर पर लेकर इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुई।इस दौरान कुनुस्तोड़िया कोलियरी शिव मंदिर कमिटी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में इलाके के लोग शामिल हुए। नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुनुस्तोड़िया कोलियरी शिव मंदिर से बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं व कन्याओं नें हिस्सा लिया।कलश यात्रा शिव मंदिर से आरम्भ हो कर 2 नंबर चानक ,फाइव स्टार, कुनुस्तोड़िया हॉस्पिटल, लाईन पार दुत्तल्ला स्थित तालाब से जल भरकर बस स्टैंड, पुराना बैंक, काली मंदिर, सरकारी स्कूल पाड़ा होते हुए पुनः शिव मंदिर पूजा स्थल पहुंच कर सम्मापन हुआ। इस भव्य कलश शोभा यात्रा के दौरान ढोल – ताशा व गाजे – बाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे लगाते हुवे बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई है।
Posted inWEST BENGAL