औरंगाबाद बिहार में अति पिछड़ी जाति में शुमार कानू-हलवाई समाज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) को एकमुश्त वोट देने का ऐलान किया है। यह ऐलान कानू-हलवाई संघर्ष सेना(फाउंडेशन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललन साह ने शनिवार को शहर में बिजौली के पास स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में किया। श्री साह ने कहा कि संगठन ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से कानू-हलवाई समाज के लिए सम्मानजनक सीट देने की मांग की थी। इस मांग को लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) को छोड़कर किसी भी दल ने स्वीकार नही किया। कहा कि एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने संगठन को बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर समाज के लोगों को टिकट देने का आश्वासन दिया है। उन्हे इस आश्वासन पर पूरा भरोसा है। इसी कारण संगठन ने यह फैसला लिया है कि समाज लोकसभा चुनाव में एलजेपीआर को एकमुश्त वोट करेगा। उन्होने कहा कि वैश्य समुदाय में कानू-हलवाई समाज की संख्या सबसे अधिक है। इस नाते समाज को संख्या में सत्ता में भागीदारी चाहिए। यह भागीदारी हमें एलजेपीआर देने को तैयार है। इस कारण समाज ने यह निर्णय लिया है। कहा कि यदि धोखा मिला तो समाज नई पार्टी बनाकर खुद ही अपने उम्मीदवार उतारेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रामपुकार गुप्ता ने की जबकि संचालन पूर्व नगर पार्षद दिलीप प्रसाद ने किया।
Posted inBihar