गिद्धौर। प्रखंड के सेवा पंचायत सरकार भवन में एकदिवसीय जन संवाद कार्यक्रम उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी एवम एसडीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। उन्होंने कह कि आप सब लोग से अपील है कि सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा जन कल्याणकारी योजनाओं के जाने और बड़ चढ़ उसका लाभ ले।वही कार्यक्रम का संचालन सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने किया।आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की लोगों की जानकारी दिया। हालांकि इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी को नहीं पहुंचने से लोगों में काफी मायूसी देखी गई।इस आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, भूमि सुधार स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मी द्वारा स्टॉल लगाकर मामले को ऑन द स्पॉट निवारण के साथ आवेदन लिए जा रहे थे।वही जन संवाद कार्यक्रम में निकली सेवा के महादलित महिला सुगिया देवी ने मीडिया कर्मी को आप बीती सुनती हुई बोली की 2 साल पूर्व राजस्व कर्मचारी हमसे दाखिल खारिज करने के नाम पर ₹70000 ले लिया लेकिन आज तक मेरी जमीन का रसीद नहीं काटा।इन्होंने एडीएम साहब से शिकायत की एडीएम साहब ने तुरंत अंचल अधिकारी को मामले में आवेदन लेकर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं सेवा गांव निवासी बिहारी मांझी ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों को खाने के लिए चावल गेहूं देती है लेकिन पीडीएस डीलर हम लोगों के साथ मनमानी कर हर बार 2 से 4 किलो अनाज काट लेता ऐसे में हम सभी कैसे गुजर बसर कर पाएंगे। कार्यक्रम का समापन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप,जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल, उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर, प्रखंड प्रमुख पंकज यादव बीड़ीओ अजय कुमार, मनरेगा पीओ रामगंगा अंचलाधिकारी रीता कुमारी, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अजीमा निशांत, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी शिव पूजन सहाय, सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष शाह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inBihar