इजरायल की सेना गाजा रट्टी में घुस चुकी है. हवा के साथ साथ अब जमीन से भी इजरायल ने हमले तेज करेगा. हमास की ओर से भी हमले हो रहे हैं. लेबनान बॉर्डर पर भी इजरयाल ने मोर्चा खोल दिया है. इजरायली एयरफोर्स ने दावा किया है कि उसने लेबनान की ओर से आ रहे दो ड्रोन को मार गिराया है
दिल्ली – गाजा पट्टी में घुसी इजरायल की सेना, आसमान से जमीन तक डबल अटैक
