क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अलीगढ़ जिले स्थित अपने गांव में कुलदेवी के मंदिर का निर्माण करवाया है। इस पर करीब 11 लाख रुपए का खर्च आया है। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद उन्होंने अलीगढ़ के कमालपुर गांव में इस मंदिर का निर्माण करवाया है। क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार की कुलदेवी मां चौडेरे देवी है। उन्होंने कुलदेवी से आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छे प्रदर्शन के लिए मनोकामना मांगी थी । मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी अभी बाकी है। रिंकू सिंह के बड़े भाई सोनू सिंह ने बताया कि इस मंदिर में 16 अक्टूबर 2023 को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। लेकिन रिंकू प्राण प्रतिष्ठा के समय नहीं होंगे। वह इस समय दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी खेलने के बाद में दीपावली के मौके पर अपने घर अलीगढ़ लौटेंगे । मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उनके परिवार द्वारा की जाएगी।
Posted inuttarpradesh