झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट अग्रोहा नरेश अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती पखवारा मना रहा है। जयंती पर 14 अक्टूबर को नर नारायण भोज के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जो 28 अक्टूबर को शोभा यात्रा, समाजिक सहभोज, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 15 दिनों को पखवारा का समापन होगा। 14अक्टूबर को नर नारायण सेवा बालिका विद्या मंदिर में, 15अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की पूजन आरती अग्रसेन भवन में, 16,अक्टूबर को खेल कूद प्रतियोगिता बालिका विद्या मंदिर में, 17 अक्टूबर को रंगोली, सलाद सजावट प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में,18अक्टूबर को मेहंदी ,थाली सजावट एवम म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में 19, अक्टूबर को चित्रकला एवम रंगभरो प्रतियोगिता महिला इंटर कॉलेज में,20 अक्टूबर को वाद विवाद प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में,26 अक्टूबर को रक्तदान शिविर,अग्रवाल धर्मशाला में और हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन जाने माने कवियों की गरिमामई उपस्थिति में, अग्रवाल धर्मशाला में ,27 अक्टूबर को उद्योग स्थापना एवम विकाश का अवसर कार्यक्रम अग्रसेन भवन में, राजस्थानी धूम अग्रवाल धर्मशाला में, 28, अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा झरिया के श्याम मंदिर के प्रांगण से, और भी बहुत कुछ जो की बनाएगा आपके अपने सहर झरिया को त्योहारमयी । यह जानकारी आज झरिया के बालिका विद्या मंदिर के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके पत्रकारों को बताया गया। , प्रेसवार्ता में मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्र्रवाल, द्वारका प्रसाद गोयनका, गोपीकिशन मंत्री, दीपक अग्रवाल, प्रमोद जालुका, विनोद अग्रवाल, गोपाल अग्र्रवाल, मोहित अग्रवाल,विशाल पनसानिया, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनुप लिल्हा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे। प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिर्पोट झरिया के बालिका विद्या मंदिर से
Posted inJharkhand