रानीगंज के नारायणकुड़ी इलाके स्थित ओपन कोयला माइन से बुधवार को अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान चाल धंसने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल गुरुवार को रानीगंज थाने पहुंचीं.जहां उन्होंने भाजपा समर्थकों के साथ इस हादसे को लेकर विरोध जताया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग की। इस दौरान विधायक नें कहा कि राज्य के पुलिस मंत्री की तरह यहां की पुलिस भी झूठ बोल रही है. इस हादसे में चाल धंसने से 7 लोगों की मौत हुई लेकिन पुलिस तीन लोगों की मारने का दावा कर रही है. क्योंकि उन्होंने अब तक तीन शव बरामद किए हैं. पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद उन्होंने स्थानीय लोगों को कोयला चोरी करने की इजाजत दे दी. इसलिए पुलिस को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने सात मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही अवैध खनन के कारण हुए इस हादसा को लेकर ईसीएल के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री को भी लिखेंगी
Posted inWEST BENGAL