आपने हिन्दू धार्मिक गर्न्थो में यह जरूर सुना होगा की भगवान शंकर की जटा से गंगा की धारा प्रवाहित होता है लेकिन आज वही औरंगाबाद के ऐतिहासिक उमंग पहाड़ के महादेव सृंखला की चोटी गंगा की धारा नही बल्कि शराबों की धारा प्रवाहित हो रहा है, जिसको लेकर आज औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देश शराब तथा बनाने वाली उपकरण को धवस्त किया है जो औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है आपको बता दु की औरंगाबाद के मदनपुर में इस्थित ऐतिहासिक उमगा पहाड़ के महादेव सृंखला चोटी पर इन दिनों शराब माफिया का अड्डा बना हुआ है जहाँ दिन के उजाले मे भी धड़ले से शराब बनाने का काम बडे पैमाने पर किया जाता है जिसकी सूचना औरंगाबाद पुलिस को लगातार मिल रही थी जिसको लेकर जिला के बरिये पुलिस अधिकारी ने एक संयुक्त टीम की गठन करते हुए उमगा पहाडी की 3 किलो मीटर का कठिन चढ़ाई चढ़ चिन्हीत जगहों पर औचक छापेमारी की जिसमे भारी मात्रा में जावा महुआ और सौकड़ों लीटर निर्मित देशी शराब बरामद किया गया तथा कई शराब बनाने वाली उपकरण भी जब्त किया है. पहाड़ पर बरामद किये गए सारे समगृह को जिला के बरिये अधिकारी के निर्देशानुसार पहाड़ पर ही विनष्ट कर दिया गया. जबकि शराब निर्माता तस्कर पुलिस की भनक लगते ही वहाँ से भागने में कामयाब रहे ,लेकिन मदनपुर थाना की पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शराब निर्माता तस्करो की पहचान करने में जुट गई है
Posted inBihar