सरकार के निर्देश पर लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भलुई पंचायत का जिलाअधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जनवितरण प्रणाली दुकान, ग्रामीण सड़क, स्वच्छता संग्रह केंद्र, विद्यालय , पैक्स गोदाम समेत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं ग्रामीणों की शिकायत सुनी गई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तीन विद्यालय का जांच किया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोला भलूई में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिसमें एक प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में गए हुए थे, और दूसरा सहायक शिक्षक फर्जी तरीके से पुराने छुट्टी के आवेदन पर ओवरराइटिंग कर करंट तारीख बना पाया गया। वह आवेदन को अपने साथ ले गए। वही एमडीएम रजिस्टर पर 179 बच्चों का उपस्थित बना मिला लेकिन विद्यालय में मात्र 93 बच्चे ही उपस्थित थे। एमडीएम में शिक्षक द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर उपस्थित शिक्षिका को कडी फटकार लगाई। डीएम लगभग 1:00 प्राथमिक विद्यालय रमलवीघा नया टोला पहुंचे जहां विद्यालय में चार शिक्षक और एक शिक्षिका उपस्थित थे। विद्यालय जर्जर स्थिति रहने के बावजूद भी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में कुल 59 बच्चे नामांकित थे, जिसमें 27 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। जांच के उपरांत विद्यालय में एमडीएम रजिस्टर गायब पाए जाने एवं ग्रामीणों की शिकायतों पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र को निलंबित करने का आदेश दिया गया। इस मौके पर बीडीओ प्रिया कुमारी, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी,पीओ विनोद कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, प्रितम कुमारी, मुखिया प्रदीप पासवान, पंचायत सचिव शंकर सिंह, पीआरएस धर्मेश कुमार, आवाज सहायक सहेन्द कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Posted inBihar