कोलकाता के बाद इस वर्ष पहली बार “दुर्गा पूजा कार्निवल” पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल शहर में आयोजित किया जा रहा है.”दुर्गा पूजा कार्निवल” 2023 को लेकर इस पर चर्चा और इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को आसनसोल स्थित भगत सिंह मोड़ के पास सर्किट हाउस में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पांडवेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष बिस्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय,आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, पश्चिम बर्दवान जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नाबलम सहित आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य एवं वार्ड पार्षद उपस्थित थे। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को अध्यक्ष और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टार्जी व उपमेयर अभिजीत घटक को सह संयोजक बनाते हुए एक कार्निवल कमेटी का गठन किया गया है। इस बैठक के सन्दर्भ में मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह आसनसोल के लोगों के लिए गर्व की बात है कि कोलकाता के बाद पहली बार आसनसोल में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. आसनसोल में 26 अक्टूबर द्वादशी को दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. आज की बैठक में कार्निवल का आयोजन सही तरीके से कैसे किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई. इस वर्ष कार्निवल का आयोजन आसनसोल और औद्योगिक शहर दुर्गापुर में किया जा रहा है। वही इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टार्जी व उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि इस कार्निवल का रूट तय कर दिया गया है. कार्निवल 26 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे रवीन्द्र भवन के सामने शुरू होगा। प्रतिमा का जुलूस जीटी रोड पर कॉफी हाउस के सामने से गुजरेगा और भगत सिंह मोड़ से होते हुए बार्नपुर रोड तक जाएगा।
Posted inWEST BENGAL