ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिर्पोट
बाल भवन से निकाली गई तिरंगा यात्रा
वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम द्वारा बाल भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई, नगर निगम द्वारा बाल भवन से वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा में महापौर के डॉ श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल रैली का नेतृत्व कर रहे थे, यह रैली बाल भवन से प्रारंभ होकर, सिंधिया कन्या विद्यालय होते हुए वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधि पर समाप्त हुई… रैली के समापन पर महापौर, डॉ शोभा सिकरवार, सांसद विवेक शेजवलकर, लश्कर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाने का आग्रह कर चुके हैं, हर घर झंडा हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने उस रैली में आए हुए सभी अतिथियों नगर निगम कर्मचारियों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने कहा की आज नगर निगम द्वारा निकाली गई रैली में उत्साह देखने को मिला, सभी अतिथियों और सभी लोगों ने इस रैली में तिरंगे को हाथ में लेकर रैली को सफल बनाया उन्होंने कहा कि इस रैली में लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने राष्ट्रीय गीत भी गाया।