जमुई/लक्ष्मीपुर के मटिया बेला गांव में जन संवाद कार्यक्रम के बाद डीएम जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ प्रखंड के मटिया बाजार पहुंचे जहां सीओ निर्भय प्रताप सिंह की अगुवाई मे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए संगठन नेचर विलेज के द्वारा मटिया बाजार के नाला और पैन सफाई के साथ साथ अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान का जायजा लिया।डीएम ने नेचर विलेज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की।इस मौके पर मटिया बाजार के लोगों ने मटिया बाजार मे कुटीर उद्योग लगाने व नाला के चौड़ीकरण से संबंधित अपनी मांगों को लेकर एक लिखित आवेदन डीएम राकेश कुमार को सौंपा।डीएम ने नेचर विलेज के सदस्यों को विकास कार्यों को लेकर हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह व बीडीओ प्रभात रंजन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की काफी सराहना की।
Posted inBihar