आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत जामुड़िया बोरो एक के कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर भाजपा की ओर से धरना कर विरोध प्रदर्सन किया। सोमवार को जामुड़िया भाजपा मंडल चार के अध्यक्ष संजय सिंह की नेतृत्व में बोरो एक के कार्यालय के मुख्य द्वार पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आज मुख्यतः चार मुद्दों को लेकर यहां पर धरना प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि इलाके के लोग डेंगू से बुरी तरह से पीड़ित है लोगों की मौतें हो रही हैं जामुड़िया में दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई है लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती है कि पूरे प्रदेश में डेंगू से सिर्फ तीन या चार मौत हुई है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जितने भी अस्पताल हैं उनमें डेंगू के कितने मरीज हैं कितनो की मौत हुई है इसका आंकड़ा जारी करना होगा ताकि लोग इस बीमारी की भयावहता के बारे में सावधान हो सके उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी इस तरह का दृश्य देखा गया था जब सच्चाई को छुपाने की कोशिश की जा रही थी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जामुड़िया में इतना बड़ा बाजार है लेकिन यहां पर कोई शौचालय नहीं है जिस वजह से यहां के व्यापारियों के साथ साथ यहां आने जाने वाले राहगिरो को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि आज के प्रदर्शन के दौरान यहां जामुड़िया बाजार में शौचालय बनाने की मांग की गई इसके साथ ही सड़कों की बेहाल अवस्था को लेकर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया उन्होंने कहा कि सड़कें इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार होते है इस इलाके से आने जाने वालों लोगों को रात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके अलवा प्रतिदिन दिन में भी हादसे हो रहे हैं जिससे लोगों को गंभीर चोटें लग रही हैं लेकिन प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है, इसके साथ इलाके के पानी की समस्या की तरफ भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जल जीवन परियोजना के तहत 500 करोड रुपए आवंटित किए गए थे उन्होंने सवाल किया कि उन 500 करोड़ रूपयों का क्या हुआ और अभी तक जामुड़िया में पानी की किल्लत क्यों बनी हुई है उन्होंने कहा कि इसके बाद भी केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड रुपए और जल जीवन परियोजना के तहत आवंटित किए गए हैं राज्य सरकार को इन सब पैसों का हिसाब देना होगा और जामुड़िया में पानी की आपूर्ति को सुचारु करने के लिए प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं इसके बारे में भी बताना होगा उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर आज ज्ञापन सौंपा जाएगा। आगे उन्होंने कहां कि इसके बारे में बोरो कार्यालय को पांच दिन पहले ही बता दिया गया था लेकिन उनमें इतना भी शिष्टाचार नहीं है कि एक विधायक ज्ञापन देने आ रही है तो यहां पर कोई बोरों कार्यालय का अधिकारी रहे उन्होंने कहा कि यहां के सभी पदाधिकारी कोलकाता में प्रदर्शन के नाम पर नाटक करने गए हैं इसलिए यहां के एक वरिष्ठ कर्मचारी के हाथ में ज्ञापन सोपा गया है उन्होंने साफ कहा कि 10 दोनों का समय दिया जा रहा है अगर 10 दिनों के अंदर उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुई और समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो 10 दिनों के उपरांत यहां पर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौक़े पर भाजपा राज्य कमिटी के सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी, भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चैटर्जी, तापस राय, संतोष सिंह, काकोली घोष, जामुड़िया मंडल चार भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह, सनी सिंह, टोटोन मोदक, अनिरुद्ध पासवान, बृजमोहन पासवान, साधन माझी, अनिरुद्ध चक्रवर्ती सहित तमाम भाजपा कार्यकर्त्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
Posted inWEST BENGAL