आज दिनांक-09 अक्टूबर 2023,दिन-सोमवार को समय-2:00 PM बजे,पचड़ा पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में उपायुक्त हजारीबाग का पत्रांक संख्या=1690,दिनांक-03/10/2023 एवं अंचल अधिकारी केरेडारी के पत्रांक संख्या=811 दिनांक-06/10/2023 के आलोक में अबुआ वीर दिशोम अभियान-2023 (वन अधिकार अधिनियम-2023) के क्रियान्वयन तथा वन अधिकार समिति का गठन/पुनर्गठन हेतू ग्राम-पचडा़ का बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता पचड़ा पंचायत के माननीय मुखिया-श्री महेश प्रसाद साव के द्वारा किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित उप मुखिया-कौलेश्वर महतो,संतोष कुमार,मुकेश साव,तेजो साव,मुकेश कुमार ठाकुर,संतोष कुमार साहू,छोटेलाल कुमार,विकास कुमार,विनोद रविदास,रतन साव,वार्ड सदस्य-सुरेश कुमार साव,गोवर्धन साव,छोटन पासवान,कमलेश दास,खियाली कुमार,मोहम्मद शरीफ मियां,जुगल राणा,कृष्णकांत कुमार,फुनेश्वर रजक,दशरथ कुमार,संतोष कुमार साव,अशोक साव,अजय कुमार,परमेश्वर कुमार साव,पप्पू प्रजापति,दशरथ दास,अनिल कुमार,ललन दास,कौलेश्वर ठाकुर,छोटू साव,दीपक कुमार,सुरेश साव,रामकिशुन साव,तन्नु कुमार,अर्जुन ठाकुर,कलीमुद्दीन मियां,रेणु कुमारी,उषा देवी,रीना देवी,सहोदरी देवी एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित हुए । इस बैठक में कुल 15 सदस्यों को सदस्य पद के लिए मनोनीत किया गया । जो इस प्रकार है :- संतोष कुमार,जुगल राणा,विनोद रविदास,मुकेश कुमार ठाकुर,तेजो साव,रतन साव,कृष्णकांत कुमार,संतोष कुमार साहू,छोटू साव,कलीमुद्दीन मियां,रेणु कुमारी,उषा देवी,रीना देवी,सहोदरी देवी,तन्नू कुमार उसके बाद इन 15 सदस्यों में से अध्यक्ष पद- श्री तेजो साव को सर्वसम्मति से चुना गया और सचिव पद- रेणु कुमारी को सर्वसम्मति से चुना गया ।
Posted inJharkhand